
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण समारोह में ख्याति प्राप्त पत्रकार मृणाल पांडे को पंडित माधव राव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वे इससे पहले पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं। बता दें कि राज्य स्थापना दिवस पर राज्य अलंकरण समारोह में जिन पत्रकारों को राज्य पुरस्कार दिए जाएँगे, उनमें ख्याति लब्ध पत्रकार मृणाल पांडे हैं। प्रिंट मीडिया -हिंदी के पत्रकार सुश्री अंबू शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिंदी के संपादक अंशुमन शर्मा तथा मधुकर खेर को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा . प्रिंट मीडिया – अंग्रेज़ी के लिए टिकेश्वर पटेल का नाम चयन किया गया है। टिकेश्वर पटेल पीटीआई में कार्यरत हैं।