
टीवी 36 विनोद गुप्ता बलरामपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
बसंतपुर मुख्य मार्ग से धान उपार्जन केंद्र तक सड़क बनाने तथा प्राथमिक शाला महुआरीपारा के लिए नवीन भवन की स्वीकृति देने की घोषणाशासन ने किसानों के हित में किए गए फैसलों से अपना संकल्प पूरा किया: श्री टेकामबलरामपुर 01 दिसम्बर 2021/ खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए शासन के मंशानुरूप जिले के 42 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी प्रारंभ हो गई है।
छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विकासखंड वाड्रफनगर के बसंतपुर धान उपार्जन केंद्र में विधिवत पूजा-अर्चना व फीता काटकर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने पूरे खरीदी केंद्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि किसानों को दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने धान बेचने आए किसानों के लिए प्रतीक्षा के दौरान मनोरंजन के लिए टीवी तथा कोविड जांच व वैक्सीनेशन की व्यवस्था करने पर प्रशासन के इस पहल की सराहना की।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित कृषक जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी धान खरीदी केंद्रों के दूर-दूर होने के कारण किसानों को होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत नए उपार्जन केंद्र खोले गए हैं, शासन की मंशा है कि किसान अपना उपज बिना किसी परेशानी के बेच पाए, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
जिले में इस वर्ष 42 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। जिले में 43 हजार 643 किसानों से धान खरीदी की जाएगी। उपार्जन केन्द्र बसंतपुर में 54 हजार 288 क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री श्री टेकाम ने कहा कि शासन ने किसानों के हित में किए गए फैसलों से अपना संकल्प पूरा किया