
अंबिकापुर : पत्नी से विवाद के बाद निर्दयी पिता ने अपने एक माह के नवजात बच्चे को पानी से भरे डेम में फेंक दिया। पानी में डूब जाने से मासूम की तत्काल मौत हो गई। पीछे से पत्नी अपनी बहन के साथ डेम तक पहुंची थी,उसने बच्चे को मांगा भी लेकिन पति ने उसकी एक न सुनी और बेटे की हत्या कर दी। घटना के तीसरे दिन पत्नी थाने पहुंची और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रनपुरकला बरपारा निवासी रमेश पंडो 25 वर्ष अपनी पत्नी सुनीता पंडो 22 वर्ष के साथ रहता था। एक माह पूर्व ही पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था। वहीं छोटी-छोटी बातों को लेकर शराब के नशे में पति द्वारा मायके जाने की बात पर पत्नी से विवाद करता था।
6 अक्टूबर उसने पत्नी से कहा कि वह मायके चली जाए और बच्चा उसे दे दे। इतना कहकर वह बच्चे को गोद में लेकर सपना डेम की ओर जाने लगा। यह देख पीछे से पत्नी अपनी बहन करिश्मा के साथ पहुंच गई।यहां उसने रोते हुए पति से बच्चे को मांगा तो उसने मना कर दिया और बच्चे को पानी से भरे डेम में फेंक दिया। पानी में डूब जाने से बच्चे की तत्काल मौत हो गई।
पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
नवजात बेटे की मौत के बाद पत्नी के रोने का ठिकाना न रहा। वह रोती-रोती घर आई और 8 अक्टूबर को मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस तत्काल गांव पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया,कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लकडा, एएसआई रविन्द्र प्रताप सिंह, निर्मला कश्यप, आरक्षक विक्रम सिंह, अनिल सिंह, देव नारायण, अमृत सिंह, संजय कुजूर, धनकेश्वर यादव व श्याम लाल शामिल रहे।