
हरियर धरती रेल पर्यावरण संरक्षण टीम सुदूर वनांचल में निवासरत वनवासियों को जिले में तीसरी बार कोरबा से 60 किमी दूर दुर्गम घने जंगलों के बीच में स्थित गाँव खुर्रीभोन ,बगधरीडांड़,लालमाटी,सरडीह,मदनपुर ,बताती, पसरखेत, कोरकोमा इत्यादि में हरियर धरती टीम ने आनन्द गुप्ता की प्रेरणा एवं अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा मन में देशभक्ति

क्षेत्रीय विकास की भावना से अपने शासकीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए आपसी सहयोग से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष जरूरतमंद विषेश संरक्षित पहाड़ी कोरबा,कमार जनजातियों के बीच 80 नये कम्बल और सभी उम्र के लोगों के लिए वस्त्रों को वितरित कर कड़कड़ाती ठंड से बचाने सहयोग कर वितरित सामग्रियों का समयबद्धता का पालन करते हुए नियमित रूप से उपयोग करने की समझाइश देकर अनूठी सहभागिता प्रदर्शित की है।

आज निम्नलिखित हरियर धरती मित्रों ने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर इस पुनीत कार्य को सफल बनाने प्रयास किया है जिसमें मुख्य रूप से……बी.सिंह, संजीत गोड़, पुष्प राजवाड़े, निर्मल साहू, एच.एल.पटेल, गुलाब सिंह धुर्वे, धर्मवीर सिन्ह, गणेश स्वर्णकार, नरेश त्रिवेदी,आनंद गुप्ता, छवि यादव, शिवदयाल रैकवार इत्यादि।

स्टेशन मास्टर आनंद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा :- किसी की जिन्दगी में खुशियाँ अपलोड कर के तो देखिये। बदले में सैकड़ों दुआयें आयेंगी आपके सहयोग को लाइक करने के लिए। सम्भागीय रेल प्रबंधक बिलासपुर मनीष अग्रवाल (IRTS)एवं दक्षिण पूर्व मध्य क्षेत्रीय रेल प्रबंधक कोरबा प्रभात कुमार (IRTS)ने

इस पावन जनसहयोगी कार्य के लिए सभी रेल कर्मचारी मित्रों का उत्साहवर्धन स्वागत कर इस जनजातीय विकास सहयोग पहल की सराहना करते हुए सतत कार्य में प्रयत्नशील रहने की शुभकामना दी।
