
टीवी36 हिन्दुस्तान कोरबा :- कोरबा जिला के वनांचल क्षेत्र के ग्राम गढ उपरोडा में एकल अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों के द्वारा सामूहिक ओंकार,गायत्री मंत्र, विजयामहामंत्र, एकात्मता मंत्र, हनुमान चालीसा के साथ सुंदर कांड का कार्यक्रम रतनसिह कंवर के सुपुत्र श्री विकास सिह, शंकुन्तला देवी के निवास स्थान पर आज मंगलवार को शाम 7 बजे शुभारंभ किया गया, इस कार्तिक माह के पावन अवसर पर सुंदर कांड का धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होना इसका महत्व बढ जाता है,इस पावन मौके पर वन बंधु परिषद हरिकथा के पूर्व कार्यकर्ता पतंगसिह कंवर, रतनसिह कंवर (रजगामार खंड कार्यावाह ) विकाससिह, शिवकुमार( पूर्व आचार्य) रामप्रसाद, शत्रुघ्न, चंद्रा कुमार राठिया (एकल अभियान संच प्रमुख) धरमकुवर, शकुंतला, सावित्री, वैभव, माधुरी कंवर(डिडासराई आचार्या)सुरज बाई( गढ उपरोडा आचार्या ) एवं अन्य लोग अधिक संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्टर कृष्णा दास महंतटीवी36 हिन्दुस्तान