
नई दिल्लीः Private video of Pakistani MP Amir Liaquat पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन किसी न किसी बात को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहते है। एक बार फिर वह वह अपनी तीसरी बीवी के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर कर चर्चा में आ गए हैं। आमिर लियाकत हुसैन और उनकी तीसरी पत्नी का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। आमिर लियाकत की तीसरी बीवी सैयदा दानिया शाह उनसे उम्र में 31 साल छोटी हैं।Private video of Pakistani MP Amir Liaquat दानिया और आमिर लियाकत दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर प्राइवेट वीडियो अपलोड किए हैं। एक इस्लामी राज्य में इस तरह के वीडियो खुलेआम शेयर होने से पाकिस्तानी जनता अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रही है। वीडियो में दानिया और आमिर एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है। इस वीडियो में आमिर के साथ दानिया काफी खुश दिखाई दे रही हैं
इसे लेकर आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान मजाक में कहा कि