मगरलोड, 14 मार्च। छत्तीसगढ़ के मगरलोड में रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. 11 साल की नाबालिग भतीजी से अनाचार करने का आरोप बड़े पिता पर लगा है. एक 46 वर्षीय बड़े पिता ने अपने ही छोटे भाई के 11 वर्षीय बेटी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल,पूरा मामला नगरपंचायत भैसमुंडी मगरलोड़ के मण्डल पारा की है. मगरलोड़ थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी बड़े पिता किसानी मजदूरी का काम करता है.
पुलिस को जांच में पाया गया है कि आरोपी अपनी 11 वर्षीय भतीजी से रेप करता था। आरोपी ने अपनी भतीजी को धमकी दी, थी कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को कुछ भी बताया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इस मामले का खुलासे के बाद आरोपी बड़े पिता हरिचन्द्र साहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।