कोरबा/भारत एल्युमिनियम मजदूर संघ (इंटक), बालको का तृतीयवार्षिक चुनाव इंटक कार्यालय में शांतिपूर्ण एवं गरिमामई वातावरण में संपन्न हुआ। चयन प्रक्रिया का संचालन संघ के पंजीकृत निर्वाचन संविधान के तहत किया गया, जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में छत्तीसगढ़ इंटक सेक्रेटरी जनरल आशीष यादव तथा उप चुनाव अधिकारी संजय साहू (महासचिव, प्रदेश इंटक) की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानस्वरूप शॉल भेंट कर एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक पौधा प्रदान कर की गई। चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई। प्रमुख रूप से अध्यक्ष – डॉ. जी. संजीवा रेड्डी, कार्यकारी अध्यक्ष- डॉ. संजय कुमार सिंह महासचिव जय प्रकाश यादव।
संघ का यह चुनाव पूर्णतः सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। नव निर्वाचित महासचिव जय प्रकाश यादव ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी मिलकर संयंत्र के विकास के साथ-साथ मजदूर हितों की रक्षा के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे।सभा की समाप्ति अध्यक्षीय घोषणा के साथ हुई। इस अवसर पर संयंत्र के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन रमेश जांगिड़ द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Post Views: 1,125