सूरज साहू TV36 Hindustan
जिला मुंगेली– मुंगेली वनमंडलाधिकारी शमा फारूखी ने बताया कि जिले के ऐसे क्षेत्र जहां पूर्व में हाथी से प्रभावित रहा है या भविष्य में प्रभावित होने की संभावना है , उसका सर्वेक्षण किया जाएगा । इसके लिए टीम भी गठित की जाएगी । इस दिशा में कार्य करने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं । कलेक्टोरेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में उन्होंने उक्त जानकारी दी ।
कलेक्टर राहुल देव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि , चिन्हारी पोर्टल में जिले के मानस मंडली का अद्यतन , कृष्ण कुंज , सी मार्ट , श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर , मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना , मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना , मनरेगा , अवैध निर्माण का नियमितीकरण , आधार सीडिंग , जाति प्रमाण पत्र सहित राजस्व प्रकरणों की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए ।
बैठक में अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल , जिला पंचायत सीईओ डीएस . राजपूत , अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के उपसंचालक सत्यदेव शर्मा , संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे एवं नवीन भगत , मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो , पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।