मगरलोड, 30 नवंबर। बीती रात्रि लगभग 12बजे दतैल गजराज ने अधेड़ महिला को पैरों तले बेरहमी से कुचला, महिला की मौके पर मौत हो गई।
मामला मगरलोड थाना अंतर्गत के ग्राम पंचायत झाझरकेरा के आश्रित ग्राम भालुचुवा के कमार पारा की है । घटना की सूचना मिलते मगरलोड़ थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने अपने टीम के साथ मौके पर पहुचे।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वन विभाग की टीम भालुचुवा में रात्रि 11बजे तक रहा। वनविभाग की टीम के वापस जाने के बाद दतैल गजराज ने इस घटना को अंजाम दिया है।घटना से ग्रामीणों में वनविभाग की टीम पर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
मृतिका का नाम कमला ध्रुव पति पपीत ध्रुव लगभग 45वर्षीय है। मृतिका किस वजह से इतनी रात को घर से निकली थी,वो अभी क्लियर नही हो,पाया ।पुलिस जांच में जुट गई है।