नई दिल्ली:– दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक और टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपने अनोखे फैसलों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. इन दिनों मस्क अपने एक अनोखे अपील के लिए चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बार-बार लोगों से ये अपील कर रहे हैं “Netflix कैंसिल करो.” इसके अलावा उन्होंने खुद के एप सब्सक्रिप्शन को बंद करने की बात भी कहीं है. इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं की एलन मस्क अब Netflix के पीछे क्यों पड़े हुए हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में यहां विस्तार से.
क्या है पूरा ममला?
मस्क की नाराजगी की वजह Dead End: Paranormal Park नाम के Netflix शो के निर्माता हैमिश स्टील से जुड़ी हुई है. स्टील ने हाल ही में कंजर्वेटिव कार्यकर्ता चार्ली किर्क को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था. स्टील ने उन्हें “नाजी” कहा और उनकी मौत पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया. एलन मस्क ने भी इस मामले में कूदते हुए Netflix पर सीधे निशाना साधा है. उनका आरोप था कि Netflix ऐसे लोगों को काम देता है जो नफरत फैलाते हैं और उनकी सोच बच्चों पर गलत असर डालती है. मस्क ने कहा कि माता-पिता को बच्चों की सुरक्षा के लिए Netflix का सब्सक्रिप्शन रद्द कर देना चाहिए.
मस्क के आरोप और वोक एजेंडा
एलन मस्क ने Netflix पर सिर्फ नफरत फैलाने वाले लोगों को बढ़ावा देने का ही आरोप नहीं लगाया, बल्कि “भेदभाव” करने का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि Netflix अपनी फिल्मों और शोज में जानबूझकर रंग-भेद के आधार पर पात्रों की संख्या तय करता है. मस्क का मानना है कि किसी को उसकी स्किन कलर नहीं, बल्कि टैलेंट और काबिलियत के आधार पर काम मिलना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने Netflix पर यह भी आरोप लगाया कि वह बच्चों पर “वोक” और “ट्रांसजेंडर एजेंडा” थोपने की कोशिश कर रहा है. मस्क ने शो के निर्माता को “गूमर” कहकर आलोचना की. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह का बयान दिया हो. वे लंबे समय से “वोक माइंड वायरस” के खिलाफ बोलते रहे हैं और इसे समाज व बच्चों के लिए खतरनाक बताते हैं.
CancelNetflix ट्रेंड
चार्ली किर्क की हत्या ने इस विवाद को और ज्यादा गंभीर बना दिया. हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में गोली मारकर उनकी जान ले ली गई थी. उनके अंतिम संस्कार में एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए. इस घटना के बाद मस्क का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने सीधे Netflix को कटघरे में खड़ा कर दिया. अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. कई लोग मस्क की अपील का समर्थन करते हुए Netflix छोड़ने की बात कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग Netflix के पक्ष में भी खड़े हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या मस्क की इस मुहिम का सचमुच Netflix पर कोई बड़ा असर पड़ेगा या नहीं।