दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस और टेक मुगल एलन मस्क ने OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन पर मुकदमा कर दिया है. मस्क ने अल्टमैन पर ओपन एआई की स्थापना के दौरान 2015 में किए गए कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने का आरोप लगाया है और मस्क ने कोर्ट केस वापस लेने के लिए एक अजीब शर्त रखी है, जिसे पूरा करना सैम अल्टमैन के बस से बाहर है.मस्क ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ओपनएआई अपने रास्ते से भटक गया है और अब ये नॉन प्रॉफिटेबल मिशन से प्रॉफिटेबल मिशन में बदल गया है और कंपनी अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है. आपको बता दें मस्क ने 2018 में ओपनएआई के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही मस्क लगातार ओपनएआई और सैम अल्टमैन को निशाने पर लेते रहते हैं.
केस वापस लेने के लिए रखी अजीब शर्तमस्क ने ओपनएआई और सैम अल्टमैन पर से केस वापस लेने के लिए अजीब शर्त रखी है. मस्क के अनुसार अगर ओपनएआई अपना नाम बदलकर क्लोज एआई कर देगा तो वो कोर्ट केस वापस ले लेंगे. इसके लिए मस्क ने सैम अल्टमैन का आईकार्ड पहने हुए एक फोटो भी एक्स पर पोस्ट किया है, आईकार्ड में ओपनएआई की जगह क्लोज एआई लिखा है और इसे सैम अल्टमैन पहने हुए हैं.OpenAI ने मेल के जरिए दिया जवाबमस्क ने ओपनएआई के बोर्ड से 2018 में इस्तीफा दिया था, उन्होंने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से चलने वाला OpenAI अपने फोकस से भटक गया है. इस सबके बीच OpenAI की ओर से 6 मार्च को एक मेल के जरिए मस्क को जवाब दिया गया है, जिसमें निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने OpenAI को अपने लक्ष्य के लिए प्रेरित किया था, लेकिन ओपनएआई और मस्क के बीच कंपटीशन शुरू होने के बाद उन्होंने कोर्ट में केस दायर किया.
जिससे प्रतिकूल असर पड़ा है और ओपनएआई उनकी भागीदारी के बिना अपने मिशन की ओर आगे बढ़ रहा है.कानून विशेषज्ञों ने कही ये बातकानून के जानकारों के अनुसार मस्क के दावों और ओपनएआई के प्रॉफिटेबल होने की बात को साबित करना मुश्किल है. लेकिन इस सबके बीच कानूनी विवाद ने एक बार फिर ओपनएआई को सुर्खियों में ला दिया है. इससे पहले ओपनएआई सैम अल्टमैन की बर्खास्तगी की वजह से सुर्खियों में आया था. जिसके बाद कंपनी ने अल्टमैन की बर्खास्तगी को वापस लेते हुए कानूनी फर्म विल्मेरहाले के नेतृत्व में एक आंतरिक जांच शुरू की थी.मस्क कर रहे हैं xAI पर काममस्क ने OpenAI के फाउंडर मेंबर्स में से एक हैं, उन्होंने 2018 में ओपनएआई से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद उन्होंने xAI पर काम शुरू किया और इसे डेवलप करके गूगल जेमिनी और चैटजीपीटी को टक्कर देने की प्लानिंग बनाई है. आपको बता दें एक समय ऐसा भी था, जब एलन मस्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विरोधी थे.
उनका मानना था कि एआई के विकास को रोक दिया जाना चाहिए. इस सेक्टर को नियंत्रित किए जाने की जरूरत है. मस्क ने कहा कि एआई सभ्यता के विनाश” के लिए खतरनाक हो सकती है.xAI में मस्क अकेले डायरेक्टरजहां OpenAI में फैसले लेने के लिए कई लोगों की मंजूरी की जरूरत होती है. वहीं मस्क xAI में अकेले डायरेक्टर हैं. उनकी टीम में ChatGPT और माइक्रोसॉफ्ट और दूसरी एआई कंपनियों के इंजीनियर हैं. मस्क का प्लान है कि उनकी कंपनी ट्रूथ जीपीटी लॉन्च करें जो गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI जैसे टूल के मुकाबले ज्यादा बेहतर हो.क्या ट्विटर की तरह OpenAI को खरीद लेंगे मस्क?एलन मस्क को टेक्नोलॉजी और बिजनेस का महारथी माना जाता है. फिलहाल मस्क बेशक दुनिया में रईसों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन काफी समय तक ये पहले नंबर पर रहे हैं.
एलन मस्क के पुराने रिकॉर्ड पर नजर डाले तो उन्होंने ट्विटर (वर्तमान में एक्स) को खरीदने से पहले उस पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. जिसमें मस्क ने कहा था कि ट्विटर पर बहुत बड़ी संख्या में बोगस अकाउंट हैं और इस वजह से इसकी फ्रीडम ऑफ स्पीच वाली बात झूठी है. अगर ट्विटर उनके पास होता तो वो चिड़िया को आजाद कर देंगे.इसके बाद जब मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया तो उन्होंने इसका नाम बदल कर एक्स कर दिया. साथ ही इसका लोगो नीले रंग की चिड़िया को बदलकर X कर दिया. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि मस्क ठीक इसी तरीके से OpenAI को खरीदने के लिए पहले उसका मोरल डाउन कर रहे हैं.