बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जीतने के बाद से एल्विश यादव लगातार सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. पहले शो जीतने और अब कंट्रोवर्सीज को लेकर लगातार एल्विश यादव का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एल्विश यादव ऐसे तो अक्सर ही अपने व्लॉग्स से पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स देते रहते हैं. लेकिन इस बार एल्विश ने अपने नए व्लॉग में ऐसा कुछ कह दिया है, जिससे फैंस हैरान रह गए हैं.
नए व्लॉग में एल्विश यादव कहते हैं कि उनसे कई लोग पूछ रहे हैं कि वह बिग बॉस 17 में अनुराग डोभाल को क्यों सपोर्ट कर रहे हैं. एल्विश यादव कहते हैं इसका जवाब है कि ‘हम पहले से एक-दूसरे को जानते हैं और कई बार मिले हैं.’ फिर एल्विश कहते हैं- ‘उसने (अनुराग) मुझे विनर बनाने के लिए बहुत सपोर्ट किया था और अब मेरी बारी है. एल्विश यादव अपने व्यूअर्स से अनुराग को ट्रोल ना करने की गुजारिश करते हुए कहते हैं- ‘कई बार चीजें ज्यादा हो जाती हैं, जिससे सामने वाला निराश हो जाता है. कई लोग सवाल कर रहे हैं कि आप भी तो सबको रोस्ट करते थे, भूल गए क्या.’
!एल्विश फिर अपने व्लॉग में कहते हैं- भाई गलतियां सब करते हैं, हमने भी की हैं और जिन्हें भी रोस्ट किया, उनसे अच्छा बॉन्ड है. देखो चीजें उम्र के साथ बदलती हैं. हमने गलती की है, हम इसे मानते हैं. हमने भी बुरी चीजें की हैं और अब इसे सुधार रहे हैं. क्या पता अभी भी कई जगह गलत हो तो बाद में इसे भी ठीक कर लेंगे. बता दें, कुछ दिनों पहले एल्विश यादव का नाम रेव पार्टीज और सांपों का जहर बेचने के मामले में खूब कंट्रोवर्सीज का हिस्सा बना था.
