हरियाणा रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. हरियाणा में हिसार जिले के एक गांव में कलयुगी पिता ने अपने ही करीब 14 वर्षीय बेटी से रेप किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पिता की घिनौनी करतूत से बेटी सहमी हुई है. मां मजदूरी करने गई थी, तब घर में अकेली पाकर पिता ने अपनी ही बेटी के साथ गलत काम किया.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बच्ची घर पर अकेली थी. उसकी मां मजदूरी करने के लिए गई हुई थी. घर पर कोई नहीं होने से 35 वर्षीय पिता ने बेटी के साथ रेप किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. शाम को पीड़िता की मां घर पहुंची तो बेटी पूरी तरह डरी हुई थी.
जब मां ने अपनी बेटी से पूछा तो उसने पिता की घिनौनी हरकत के बारे में बताया. इसके बाद तुरंत महिला अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची और शिकायत की. पुलिस 14 वर्षीय बच्ची का मेडिकल करवाने के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंची है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.