
कोतवाली में युवतियों के हाईवोल्टेज ड्रामा का मामला सामने आया है। 4-5 की संख्या में पहुंची युवतियां पुलिस कंट्रोल रूम में हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगीं। अम्बिकापुर पुलिस कंट्रोल रूम और कोतवाली थाना के सामने कल कुछ युवतियों ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। कंट्रोल रूम के सामने युवतियां जहर मिली गोलियां रखकर उसे खाने की धमकी देने लगी। इसके बाद कोतवाली थाना के पास पहुंचकर ख़ुद पर पेट्रोल उड़ेलकर खुदकुशी करने की कोशिश करने लगी। इस दौरान मौक़े पर कोतवाली टीआई भी मौजूद थे। जिनके वर्दी पर पेट्रोल के छींटे पड़ गए।
महिलाओं की इस हरकत से आगबबूला टीआई ने एक युवती और उसकी नौकरानी हो हिरासत में लिया। तब कहीं जाकर यह ड्रामा समाप्त हुआ। मामला अम्बिकापुर के गोधनपुर निवासी एक नाबालिग की हत्या से जुड़ा है। हत्या के आरोप में शहर के एक व्यक्ति को आज एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले उसके दो नाबालिग बेटों की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं अब दो भाइयों के बाद पिता की गिरफ्तारी को लेकर आरोपी की बेटी मोहल्ले की अन्य युवतियों के साथ सबसे पहले कंट्रोल रूम पहुंची। वहां अपने पिता को झूठे मामले में फंसाने की बात कही।
तो कंट्रोल रूम के स्टाफ ने समझाया कि यहां बताने से कुछ नहीं होगा, ये कंट्रोल रूम है। इसके बाद सभी कोतवाली थाना पहुंच गए। वहां भी कुछ देर ड्रामा चला। लेकिन टीआई की सख्ती से सब शांत हो गया। अम्बिकापुर गोधनपुर निवासी दीपक गुप्ता की क़रीब दो महीने पहले ईंट-पत्थर से मारकर नृशंस हत्या कर दी गयी थी। 2 नाबालिग सगे भाइयों को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा दिया था। पुलिस अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार नाबालिगों के पिता बाबा पंडित को भी गिरफ्तार कर लिया।
पिता की गिरफ्तारी से आक्रोशित बेटी कुछ युवतियों को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गई और पिता की गिरफ्तारी का विरोध करने लगी जमकर हंगामा करते हुए छोड़ने की मांग करने लगी। आरोपी की पुत्री जहरीली गोलियां दिखाकर कहने लगी कि इसे खाकर मर जाऊंगी या पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लूंगी।