
मरवाही थाना मरवाही अंतर्गत ग्राम लोहारी के कुबरी टोला में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा इलाज और धन का प्रलोभन देकर कई दिनों से धर्म परिवर्तन का कार्य किया जा रहा था किंतु ग्रामवासी इन सब चीजों को सामान्य बात समझ कर चुप रहे किंतु जब दिन-ब-दिन उक्त चंगाई सभा में भीड़ बढ़ने लगी तब ग्राम वासियों ने हिंदू जागरण मंच से संपर्क किया तब हिंदू जागरण मंच और ग्राम वासियों ने मिलकर चंगाई सभा में जाकर प्रशासन की मदद से धर्म परिवर्तन के इस खेल को भंडाफोड़ किया ज्ञात हो कि मरवाही क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र होने के साथ-साथ मजदूरी और कृषि पर आधारित व्यक्तियों की बहुलता वाला क्षेत्र है व्यक्तियों के गरीबी और भोलेपन का फायदा उठाकर ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन का कृत्य इस आदिवासी क्षेत्र में कई दिनों से खेला जा रहा था हिंदू जागरण मंच और ग्रामीणों की सजगता से आज पहली चंगाई सभा का भंडाफोड़ हुआ क्षेत्रवासी हिंदू जागरण मंच के इस पहल की सराहना करते हैं तथा आगे क्षेत्र में किसी प्रकार की चंगाई सभा और धर्म परिवर्तन का खेल ना हो इसके लिए सजग रहने का प्रण किया है धर्म परिवर्तन के कुकृत्य को उजागर करने में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक योगेंद्र सिंह नहरेल महामंत्री आयुश कुमार मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक राजू चंद्रा बाल बजरंग दल कलापथक के सचिव वेद चंद्रा रोहित सोनी वीरेंद्र बघेल पुष्पराज सिंह सरपंच लोहारी अश्विनी सिंह सरपंच मनोरा अजीत राय एक्लव्य केवट गणेश चौधरी आकर्ष प्रताप सिंह सागर चौधरी बसंत प्रजापति रोहित परस्ते संजय ताम्रकार ख़ूबदास लहरे राम प्रमोद बलदेव बैगा के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामवासी लउपस्थित थे चंगाई सभा में उपस्थित लोगों पर तहसीलदार मरवाही शशि चौधरी के द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।