दंतेवाड़ा:- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों का दावा है कि मुठभेड़ के दौरान उन्होंने एक लाख के ईनामी नक्सली वेट्टी हूंगा को मुठभेड़ में मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। घटना स्थल में जवानों ने सर्च किया तो मारे गये नक्सली के पास से एक 8 एमएम की पिस्टल, 2 किलो वजनी बम, नक्सली पिठ्ठू, और नक्सल साहित्य बरामद हुआ। घटना कटेकल्यान थानाक्षेत्र के गादम और जंगमपाल के बीच की है, बताया जा रहा है कि जवान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पाकर बड़े गादम और जंगमपाल की तरफ सर्चिंग करते पहुंचे थे। जवानों के देखकर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों की जबाबी कार्यवाही में नक्सलियों के पैर उखड़ गये। मुठभेड़ ने एक नक्सली के मारे जाने और कुछ के घायल होने की खबर आ रही है। घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।