जम्मू कश्मीर :– बड़ी खबर आ रही है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल देवसर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। वहीं, अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए हथियारों और गोला-बारूद के साथ 3 आतंकवादी मददगारों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा, “मुठभेड़ जारी है और आगे की जानकारी साझा की जाएगी।”