नई दिल्ली:– इंग्लैंड की पारी की हुई शुरुआत
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। वहीं भारत के लिए मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ शुरुआत की।
1974 के बाद भारत के लिए डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी बने
वरुण चक्रवर्ती को दूसरे मैच में डेब्यू करवाया गया है। वरुण चक्रवर्ती 1974 के बाद वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी। इससे पहले 1974 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी फारुक इंजीनियर और सैयद आबिद अली ने डेब्यू किया है।
भारत के लिए सबसे उम्रदराज वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
36 वर्ष 138 वर्ष फारूख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974
33 वर्ष 164 वर्ष वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड कटक 2025 *
33 वर्ष 103 वर्ष अजीत वाडेकर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974
32 वर्ष 350 वर्ष दिलीप दोषी बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1980
32 वर्ष 307 वर्ष सैयद आबिद अली बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974