नई दिल्लीः मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान हुई नोटबंदी ने अच्छे-अच्छों को बैंक के सामने लाइन पर लगा दिया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी खबरें आई कि आरबीआई एक बार फिर नोटों में बड़ा बदलाव करने जा रही है। लेकिन आरबीआई ने समय-समय पर इसका खंडन किया। इसी बीच एक बार फिर ऐसी खबर आ रही है कि आरबीआई जल्द ही 500 रुपए के नोटों में बड़ा बदलाव कर सकती है। तो चलिए आपको ये बताते हैं क्या 500 रुपए के पुराने नोट बंद हो जाएंगे?
क्या फिर से नोटबंदी होगी?
दरअसल बंबई हाईकोर्ट ने हाल ही में एक मामले में सुनवाई करते हुए आरबीआई को सुझाव दिया था कि देश में प्रचलित नोट और सिक्कों में बदलाव करते हुए ऐसे बनाए जाए जिससे दृष्टिबाधित लोग भी इसकी पहचान कर सकें। इस लिहाज से ऐसा माना जा सकता है कि आरबीआई जल्द ही नोटों में बदलाव कर सकती है। बता दें कि इससे पहले भी आरबीआई छूकर नोटों की पहचान किए जाने के संबंध में कई बदलाव किए हैं। एक्सपर्ट के सुझाव के बाद में रुपये या फिर सिक्के में बदलाव करके उसे दृष्टिबाधित लोगों के अनुकूल करने का प्रयास किया जाता है।
। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में मनी एप्प को भी अपडेट कर दिया है। अब आप इसमे 11 भाषाओं का सपोर्ट पा सकते हैं. पहले इसमें सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी ही उपलब्ध थी। अब यह ऐप उर्दू, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलगू भाषा में उपलब्ध होगा. साथ ही यह ऐप पूरी तरह मुफ्त होगा।