
पाकिस्तान। सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने हिंदू समुदाय को दिवाली पर ‘हैप्पी होली’ की शुभकामनाएं दीं। जिसके बाद उनको ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि बाद में इस शुभकामना संदेश को हटा दिया गया, लेकिन यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
दरअसल सिंध के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने लोगों को दिवाली की शुभकामना देने की बजाय एक होली की शुभकामनाएं दे डाली। हालांकि बाद में इस ट्वीट को हटा दिया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर किए जाते रहे। हालांकि इस ट्वीट को लेकर पाकिस्तान में ही उन्हें काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा।
