
सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सेंसेशन रश्मिका बुधवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं 5 अप्रैल 1996 में जन्मी रश्मिका मंदाना छोटी-सी उम्र में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। यहां तक कि संपत्ति के मामले में भी एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन हैं। रश्मिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में आई फिल्म क्रिक पार्टी से की थी, जो कन्नड़ की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म साबित हुई थी यानी रश्मिका के करियर का आगाज ही शानदार रहा।
रश्मिका मंदाना की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री लगभग 65 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। एक्ट्रेस जितना कमाती हैं, उसका कुछ धर्म-कर्म के कामों में भी लगाती हैं। रश्मिका अपनी कमाई का कुछ हिस्सा चैरिटी में देना पसंद करती हैं।रश्मिका इन दिनों अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते साल उन्होंने फिल्म गुडबाय के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू में नजर आई थीं। वहीं, अब वो रणबीर कपूर के साथ अपकमिंग फिल्म एनिमल की शूटिंग में बिजी हैं। एनिमल का डायरेक्शन कबीर सिंह फेम संदीप वागा रेड्डी कर रहे हैं। इसके असावा एक्ट्रेस पुष्पा 2 में भी नजर आएंगी।