नई दिल्ली:- आपने देखा होगा कि कुछ महिलाओं के कान के छेद बड़े होने लगते हैं। यह प्रॉब्लम बढ़ती उम्र या फिर कानों में बार-बार हैवी इयररिंग्स पहनने के कारण होता हैं।
अगर आपका भी कान का छेद बड़ा हो गया है और आप सर्जरी के बिना इसे छोटा करना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू उपाय और सावधानियां अपनाकर इसे ठीक कर सकते हैं।आइए जानते है इन घरेलू उपाय और सावधानियां के बारे में
कान के छेद को ढकने वाला पैच
बाजार में विशेष ईयरलॉब पैच उपलब्ध होते हैं जो कान के छेद को कवर करते हैं। ये पैच कान के छेद को सपोर्ट देते हैं और झुमकों के वजन को कम करने में मदद करते हैं। इसे पहनकर आप हल्के ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं।
झुमके या बालियां कम पहनें
अगर कान का छेद बढ़ चुका है, तो कुछ समय के लिए झुमके या बालियां पहनना कम कर दें। इससे कान के छेद को खुद से ठीक होने का समय मिल सकता है। जितना हो सके कान को रिलैक्स दें और ईयररिंग्स पहनने से बचें।
विटामिन E ऑयल का करें इस्तेमाल
विटामिन E ऑयल का उपयोग त्वचा की हीलिंग के लिए जाना जाता है। कान के छेद में नियमित रूप से विटामिन ई ऑयल लगाएं, जिससे त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ती है और छेद धीरे-धीरे सिकुड़ सकता है। रोज़ाना सोने से पहले कान के छेद पर हल्के हाथों से विटामिन ई ऑयल की मालिश करें।
पौष्टिक आहार लें
हेल्दी स्किन के लिए पोषण भी बहुत जरूरी होता है। ऐसे आहार लें जिनमें विटामिन C, विटामिन E, और प्रोटीन की मात्रा अधिक हो, जो त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाने और हीलिंग में मदद करेंगे।
केमिकल पील का करें इस्तेमाल
किसी सर्टिफाइड डॉक्टर की मदद से आप केमिकल पील भी करवा सकती हैं। इससे कानों में मौजूद स्कार टिशू समय के साथ-साथ छोटा हो जाएगा। हालांकि, इसे बिल्कुल खुद करने की कोशिश ना करें। कान के छेद में बिना किसी असिस्टेंस के अगर केमिकल का इस्तेमाल किया जाए, तो ऐसा मुमकिन है कि उसमें इंफेक्शन हो जाए।