नई दिल्ली:– पहला ऐप है UMANG, जिसे ‘वन स्टॉप सॉल्यूशन’ कहा जाता है. इस ऐप में हजार से ज्यादा सरकारी सेवाओं की सुविधा है. यहां से आप गैस बुकिंग, पेंशन, पासपोर्ट स्टेटस और PF बैलेंस तक की जानकारी पा सकते हैं.
3
दूसरा है AIS ऐप, जो टैक्स से जुड़े हर काम को आसान बनाता है. इससे आप अपनी आय, निवेश और टैक्स की पूरी जानकारी एक क्लिक में देख सकते हैं.
RBI रिटेल डायरेक्ट ऐप निवेशकों के लिए फायदेमंद है. यहां आम लोग सीधे सरकारी बॉन्ड और सिक्योरिटीज में निवेश कर सकते हैं.
अगर डाक सेवाओं की बात करें तो Post Info ऐप बेहद काम का है. इससे आप पार्सल ट्रैकिंग, पोस्ट ऑफिस लोकेशन और स्पीड पोस्ट की जानकारी आसानी से ले सकते हैं.
हवाई यात्रा करने वालों के लिए Digi Yatra ऐप राहत भरा है. इस ऐप से एयरपोर्ट पर फेशियल रिकग्निशन के जरिए चेक-इन और सिक्योरिटी प्रोसेस तेज हो जाता है.
वहीं, वाहनों से जुड़ी जरूरतों के लिए mParivahan ऐप जरूरी है. इससे आप RC, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और चालान जैसी जानकारियां आसानी से देख सकते हैं. इन सरकारी ऐप्स ने आम लोगों के लिए सरकारी सेवाओं तक पहुंच को बेहद आसान बना दिया है. अब केवल एक स्मार्टफोन से ही कई बड़े काम कुछ ही मिनटों में निपट जाते हैं.