बीजापुर , 6 दिसंबर। जिला आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी ने के नेतृत्व में अवैध शराब पकड़ कर बड़ी कार्यवाही किया गया आबकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया तेलंगाना राज्य से आ रही वाहन महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक मोदकपाल के पास पकड़ा गया जिसमें 15 पेटी स्पिरिट, मैक डोवेल्स नंबर 11 पेटी
इम्पीरियल ब्लू 3 पेटी 6 नग,रॉयल स्टैग 6 नग, किंगफ़िशर स्ट्रांग बियर 28 पेटी जिसका कुल अनुमानित मूल्य लगभग 170000 रुपये है।
इस कार्यवाही में शामिल आबकारी विभाग के टीम मे उप निरीक्षक श्रीराम कावड़े, आरक्षक गोपाल जोशी, लखन लाल मंडावी, प्रेमलाल नेताम होमगार्ड श्रीमती हेमलता सोरी, श्रीमती शांति कलमू वाहन चालक पवन नेताम एवं हिमांशु कोर्राम शामिल थे।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination Bijapur's big action Covidrecovery Excise Department illegal liquor transport