
रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक बार फिर CM भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि
सीएम भूपेश बघेल का ऐसा दरबार है, जहां कोई गरीब पहुंच ही नहीं पाता।आदिवासी जब उनसे मिलने जाते हैं तो उन्हें धक्का दे दिया जाता हैं। सिलगेर में आदिवासियों की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई कोई मंत्री मिलने नहीं गया।
RSS और नक्सली वाले बयान पर भी किया पलटवार….
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में अपने दिये गए बयान में RSS और नक्सलियो की तुलना की थी। जिसके बाद प्रदेश में सियासी हल चल तेज हो गई। बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने CM के दिये गए बयान पर पलटवार किया। रमन सिंह ने भी पलटवार करते हुए कहा
जिसके जैसे संस्कार होते हैं, उसकी अभिव्यक्ति का तरीका भी वैसा ही होता है।आरएसएस पर बयान भूपेश बघेल की ओछी मानसिकता है।भूपेश जी को नहीं मालूम- नेहरू जी 1962 में आरएसएस को गणतंत्र दिवस की परेड में आने न्योता दिया था।