पत्थलगांव, 15 नवंबर। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव में नकली आयकर अधिकारी बन कर तीस लाख रुपये की ठगी करने वाले बदमाश को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि नकली आयकर अधिकारी बनकर लाखों रुपये की ठगी करने के इस मामले का मुख्य आरोपी राकेश गुप्ता को रायगढ़ से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इस आरोपी ने पत्थलगांव में कार्यरत एक मिशन की संस्था से तीस लाख रुपये की ठगी कर ली थी।
संस्था प्रमुख डाक्टर ऐलिजाबेथ की शिकायत पर पत्थलगांव में अपराध दर्ज किया गया था।
इस मामले की जांच के बाद सीसीटीवी फुटेज से मुख्य आरोपी का सुराग लगने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य सहयोगी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Previous Articleवाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत
Next Article अटल विहार कालोनी आरंग में महिलाओं ने मनाई आंवला नवमी