रिपोर्टर सूरज साहू tv36 हिंदुस्तान
90 के दशक से जाने-माने सिंगर मशहूर बप्पी लहरी अब इस दुनिया में नहीं रहे उन्होंने भारतीय सिनेमा में और संगीत जगत में अपूर्ण योगदान अपने संगीत के माध्यम से दिए, 69 वर्ष के थे बप्पी लहरी, संगीत जगत इस दुखद घटना से दुखी है।