एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, मशहूर सिंगर जेक फ्लिंट की मौत हो गई है। उनकी यह मौत शादी के चंद घंटो बाद ही हो गई। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पत्नी का बुरा हाल है।- सिंगर की पत्नी की भावुक फेसबुक पोस्ट आपका सीना चीर देगी।
जेक की पत्नी ब्रेंडा फ्लिंट ने लिखा, होना तो यह चाहिए था कि अभी हम शादी की तस्वीरें देख रहे होते, लेकिन मुझे वो कपड़े चुनने हैं, जिनमें मेरे पति को दफन किया जाना है। इतना दर्द तो नहीं मिलना चाहिए था। मेरा दिल चला गया है। मैं चाहती हूं वह वापस आएं मैं अब और नहीं सह सकती। मुझे उनकी जरूरत है।