
– मंगलवार को विद्यालय डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली पेंन्ड्री में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों हीनू पाटले, गीतांजलि जयसवाल, लिशा साहू,आकांक्षा मींज, लेलिमा सिंह,विभा आडिले , जितेंद्र ध्रुव, गगनदीप साहू, नितिश,सुकलाल एवं कक्षा के अन्य छात्र – छात्राओंद्वारा विद्यालय में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई जिसमें अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनोरंजक खेल का भी आयोजन किया गया जिसका सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ आनंद उठाया साथ ही विदाई समारोह के आखिर पड़ाव में विद्यार्थियों की आँखे नम रही और भरे मन से अपने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए विदाई दिए । साथ ही साथ कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों में अंशुल अग्रवाल, जसवंत, यशवंत जायसवाल, कोमल, टार्जन,अमन, प्रेम, शुभम, नम्रता, माही, कामिनी, रंजीता, ओमेश्वरी एवं सभी छात्र – छात्राओं द्वरा गीत संगीत, भाषण के साथ रंगारंग कार्यक्रम और शिक्षकों के लिए मनोरंजक खेल आयोजित किया गया । विद्यार्थियों के द्वारा स्कूल को उपहार एवं सभी शिक्षक – शिक्षाओं को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। उपहार वितरण के बाद सभी के लिए स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया । इस आयोजन में प्राचार्य श्री समीर मंडल ने विद्यालय से उच्च शिक्षा की ओर विदा ले रहे विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है इसलिए भविष्य के संघर्ष में हताश नही होना और अपने लक्ष्य प्राप्त करने तक परिश्रम करना ।उ होने सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर, व्याख्याता पुरेंद्र सिंह राजपूत,सुश्री सुमन दास, सुश्री निकिता धीवर, श्री सुंदर जांगड़े,, श्री पूनम नाथ योगी, सुश्री दुर्गेश्वरी प्रजापति , श्रीमती पूनम बरगाह एवं सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।