सतेन्द्र कुमार , धीरेन्द्र सोनी
झांसी। रात को भीषण ठंड के बीच अन्ना पशुओं से फसल की रखवाली करते वक्त एक किसान की हालत बिगड़ गई जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। झाँसी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पचवारा में झाँसी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पचवारा में खेत पर राखवाली कर रहे अच्छेलाल /हरप्रसाद युवक की ठण्ड लगने से उन्हें लेकर अपने साथ लेकर झांसी अस्पताल लेगये और वहाँ उसकी मौत हो गई ।

आप को बता दें कि अन्ना पशुओं से की वजह से किसानों को रात व दिन अपने खेतों पर रहना पड़ता है और नही जाते तो वहाँ पर बोई गई फसल को अन्ना जानबर खा जाते है जिससे वह अपने खेतों पर किसान अपने खेतों पर रहते हैं उसी बीच अच्छे लाल अपने खेत पर था तभी उसे रात में ठण्ड लग जाने से उसके परिवार के लोग अस्पताल ले गये उसी बीच अच्छे लाल ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया और अच्छे लाल ही अपने परिवार का पालन पोषण करता था अच्छे लाल के दो बच्चे हैं व पत्नी है अच्छे लाल ही अपने माता पिता भी है जो इन्ही के साथ रहते थे और अच्छे लाल के परिवार ने मीडिया दुआरा मद्द की गुहार लगाई है।