नई दिल्ली | संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज जंतर-मंतर पर बेरोजगारी के खिलाफ धरना देने का आह्वान किया है. किसान संगठन द्वारा बुलाई गई ‘महापंचायत’ से पहले सिंघू और गाजीपुर सहित दिल्ली के बॉर्डर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.नोएडा-दिल्ली चिल्ला सीमा पर यातायात धीमी है. दिल्ली के बॉर्डर एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है और पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. भारी पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था के बीच किसान जंतर-मंतर पर धरना देने के लिए पहुंचने लगे हैं. दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात की आवाजाही प्रभावित हो सकती है वहीँ पुलिस ने एंट्री पॉइंट्स पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं.पिछले हफ्ते, संयुक्त किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 2021 के हिंसा मामले में “न्याय की मांग” के लिए एक प्रदर्शन का आयोजन किया. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष ने पिछले साल अक्टूबर में लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों को कथित तौर पर कुचल दिया था.रविवार को, किसान नेता राकेश टिकैत को गाजीपुर सीमा पर पुलिस ने हिरासत में लिया था, जब उन्होंने एक ‘महापंचायत’ में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की कोशिश की थी
.इससे पहले पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हजारों किसानों ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों को लगभग एक साल के लिए निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में कैंप लगाये थे.