बिलासपुर। जिले में बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। आरोपी पिता अपनी मासूम बेटी को डरा धमकाकर पिछले 5 सालों से अपनी हवस का शिकार बना रहा था। इसी बीच लड़की की माँ को शक हुआ तब उसकी बेटी ने आप बीती बताई। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की 11वीं कक्षा में पढ़ती है। लड़की जब 11 साल की उम्र की थी, तब से उसका पिता उसके साथ गंदी हरकतें करता था। तब मासूम बच्ची को उसने जान से मारने की धमकी देकर डराया-धमकाया और अपनी मां को कुछ भी बताने से मना किया था। डर के चलते पांच साल तक छात्रा अपने पिता के शारीरिक शोषण का शिकार होती रही।
इसी बीच पीड़ित लड़की के हाव भाव में परिवर्तन देख उसकी माँ को शक हुआ। तब उसने अपनी बेटी को सच्चाई बताने का दबाव बनाया और उन्हें छोड़कर अकेली रहने की धमकी दी। मां के सख्त रुख को देखकर बेटी सहम गई और पिता की करतूतों की कहानी बताई। पिता की घिनौनी हरकत का पता चलते ही लड़की की माँ ने उसे लेकर कोनी थाना पहुंची, जहां उसने पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा का बयान दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज किया और मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।