पथरिया – घटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गंदवारी का है जहाँ एक महिला चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या कर ली। मामला दिनांक 18 मई 2022 को मृतिका लीलावती वर्मा पति योगेश वर्मा उम्र 23 वर्ष ग्राम गंगद्वारी के द्वारा चुहा दवा खा ली । जिसका इलाज नर्सिंग होम बिलासपुर चल रहा था इलाज के दौरान महिला की 7 मई 22 को मौत हो गई । पथरिया थाना प्रभारी सीएम मालाकर ने बताया कि मृतिका के भाई दिनेश कुमार वर्मा ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसमे बताया कि मृतिका को उसके पति ,सास, ससूर के द्वारा दहेज की मांग को लेकर रुपये नहीं देने के चलते ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट एंव मानशिक प्रताड़ना करके आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। जिस पर थाना तारबाहर से मर्ग डायरी प्राप्त कर थाना पथरिया में मर्ग 33/2022 धारा 174 कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतिका लीलावती वर्मा ग्राम नगपुरा का विवाह 2020 में आरोपी योगेश वर्मा ग्राम गंगद्वारी के साथ हुवा था । शादी के कुछ दिनों बाद मृतिका के पति व सास आरोपी सोनसिर वर्मा , ससुर आरोपी कृष्ण कुमार वर्मा के के द्वारा दहेज कम लाने की बात कहते हुए गाली गौलोज कर मारपीट एंव शाररिक मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे साथ ही दहेज में सिर्फ 1 लाख रुपये लाने की बात को लेकर आये दिन सभी आरोपी मृतिका से विवाद करते रहे । जिससे तंग आकर महिला ने चूहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या कर ली ।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह , के निर्देश पर सभी तीनो आरोपियों के ऊपर अपराध क्रमांक 175/2022 धारा 304 के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सीएम मालाकर , सउनि . के पी जायसवाल , आरक्षक सूरज मंडावी , उमेश तेता , अनिता यादव , की भूमिका रही ।