*झांसी:-* उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला श्रद्धालु के साथ मारपीट की घटना हुई है. जिसमें घायल महिला श्रद्धालु का सिर फट गया है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये वाक्या अयोध्या में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने के कुछ ही घंटे बाद हुआ. जिसे देख हर कोई दंग रह गया. दूसरी ओर पुलिस प्रशासन पर ऐसे मामलों पर संज्ञान नहीं लेने का आरोप लग रहा है। दरअसल शुक्रवार को अयोध्या में एक महिला श्रद्धालु के साथ मारपीट का मामला सामने आया. यह घटना राम जन्मभूमि क्षेत्र के कनक भवन पश्चिमी गेट की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार झांसी से अयोध्या राम जन्मभूमि में बन रहे भव्य राम मंदिर के दर्शन पूजन को आई महिला श्रद्धालु के साथ मारपीट की गई. यह घटना सामान खरीदने के दरमियान मोल भाव को लेकर हुई, जिस दौरान दुकानदार ने महिला पर हमला कर दिया।
