सोशल मीडिया पर एक बड़ा हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने 30 बच्चों को एक छोटी सी कार में बैठा कर सड़क पर निकलती दिखाई दे रही है। इसे देख सड़क पर मौजूद पुलिस ने महिला को रोक लिया। जब पुलिस ने ये देखा वो भी हैरान रह गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में जो महिला दिखाई दे रही उसकी पहचान प्राइमरी टीचर के रूप में हुई है महिला अपनी शेवरले स्पार्क कार में अपने 30 छात्रों को ले जा रही थी। बता दें कि इस कार को चार लोगों के बैठने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। लेकिन महिला टीचर ने उसमें 30 मासूमों को कार में बैठने के लिए मजबूर किया था।