कवर्धा:- ड्यूटी पर नहीं आने और स्कूल से गायब रहने वाली महिला शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया. कबीरधाम जिला शिक्षा अधिकारी ने ये कार्रवाई की. डीईओ की कार्रवाई के बाद पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति है. सबसे ज्यादा घबराए हुए वैसे शिक्षक हैं जो स्कूल नहीं आते हैं. जिले में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने और सुधार की कवायद लगातार जारी है.
महिला शिक्षक को किया बर्खास्त: एफआर वर्मा को जिले का नया जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है. डीईओ बनते ही एफआर वर्मा लगातार स्कूल से जुड़ी शिकायतों को देख रहे हैं. जहां कहीं भी कमी या लापरवाही बरती जा रही है वहां जांच कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत मिली. शिकायत में बताया गया कि सोनपुर प्राथमिक शाला में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका हमेशा गायब रहती है.
जिला शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई: जिला शिक्षा अधिकारी ने इसकी जांच कराई. जांच में ये बात सामने आई कि वास्तव में सोनपुर प्राथमिक शाला में पढ़ाने वाली सहायक शिक्षिका एल बी ममता कुमार साहू लंबे वक्त से स्कूल नहीं आ रही. शिक्षिका के स्कूल नहीं आने बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है. शिक्षिका के नहीं आने का असर बच्चों के परीक्षा परिणाम पर भी पड़ रहा है. जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद शिक्षिका ममता साहू को बर्खास्त कर दिया गया.