
नारायणपुर
नारायणपुर छोटेडोंगर मार्ग पर आमदई माइंस की वाहनों का कहर जारी हैं. माइंस की वाहन ने यात्री बस को मारी जोरदार ठोकर मारी है, जिससे बस में सवार कुछ लोगों को मामूली और दो लोगों को गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है. पूरा मामला झारा घाटी बाई पास रोड की है