इस बजट में वित्त मंत्री नौकरीपेशा लोगों को भले खुश न कर पाएं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वो किसानों और महिलाओं को तोहफा दे सकती हैं. माना जा रहा रहै कि इस बजट में सरकार महिला किसानों को मिलने वाली सालाना रकम को बढ़ाकर 12000 रुपये कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार का बजट महिलाओं, गरीबों, युवाओं, किसानों और आदिवासियों पर केंद्रीय हो सकता है. माना जा रहा है कि सरकार महिला किसानों पर मजबूती दे सकती है.
बजट में महिला किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम को 6000 से बढ़ाकर 12000 रुपए की जा सकती है. आपको बता दें कि सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को तीन किस्तों में सालाना 6 हजार रुपये देती है.
माना जा रहा है कि बजट में वित्त मंत्री आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं के लिए कैश ट्रांसफर स्कीम की शुरुआत कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार मनरेगा में महिला मजदूरों को प्राथमिकता दे सकती है. वर्तमान में मनरेगा में महिलाओं की हिस्सेदारी 59.26% है, जिसे बढ़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि हाल के चुनावों में बीजेपी की जीत में महिलाओं की अहम भागीदारी रही है.