मध्यप्रदेश:– धार्मिक मान्यता के अनुसार जब भी ग्रहण पड़ता है, उसका असर 12 राशियों पर होता है. 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण था जो संपूर्ण भारत में दिखाई दिया. और 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण है. भले ही भारत में दृश्य न हो, लेकिन उसका धार्मिक और ज्योतिषीय असर जरूर महसूस होगा. सही सावधानियां और आध्यात्मिक उपाय अपनाकर इन ग्रहणों के नकारात्मक प्रभाव को सकारात्मक दिशा में बदला जा सकता है.
धार्मिक मान्यता और असर
चंद्र ग्रहण का प्रभाव लगभग 15 से 20 दिन तक रहता है, जबकि सूर्य ग्रहण का असर करीब 30 दिन तक माना जाता है. इस दौरान मानसिक अस्थिरता, रिश्तों में तनाव और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां देखी जा सकती हैं. ग्रहण काल को अशुभ समय माना जाता है, इसलिए धार्मिक दृष्टिकोण से खास सावधानियां बताई गई हैं. आचार्यों का मानना है कि यह समय आत्मचिंतन और संयम का होता है. व्यक्ति को इस दौरान नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर सकारात्मक ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
