नई दिल्ली। यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार की रात को एक चलती स्लीपर बस में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नही हुई है। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से दरभंगा जा रही डबल डेकर बस आगरा एक्सप्रेसवे के लगभग 100 मीटर ऊपर आग लग गई है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
