राजस्थान:- पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का सितम जारी है. शनिवार को राजस्थान में जहां तापमान 50 डिग्री तक पहुंचा तो वहीं दिल्ली-एनसीआर के शहरों में टेंपरेचर 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के पास रहा. मौसम विभाग ने अभी 2-3 दिन और गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है.
भारतीय मौमस विज्ञान विभाग के अनुसार 26 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम गर्म रहेगा. 26 से 28 मई तक यहां गर्म हवाएं चलने का अनुमान है. वेस्टर्न और ईस्टर्न यूपी में लू का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में भी अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. IMD का कहना है कि दिल्ली में रविवार से सूरज के तेवर और तल्ख होंगे. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है.
अगले दो से तीन दिन दिल्ली में लू चलने का अनुमान है. हालांकि इस दौरान आसमान साफ रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दोपहर के समय धूल भरी आंधी चलने के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
राजस्थान की बात करें तो यहां से भी अच्छी खबर नहीं है. यहां के लोगों को भी अभी गर्मी सताती रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में 26 से 28 मई तक गंभीर लू चलने की संभावना है. यहा शनिवार को भी कई जगह पारा 48-50 डिग्री सेल्सियस के बीच था.
पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ में भी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. यहां भी अगले तीन दिन तक पारा 42 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया गया है. आईएमडी ने पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी ने आंध्र प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु, सिक्किम, झारखंड और बिहार के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है. इसके अलावा उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गोवा और महाराष्ट्र में विदर्भ, मराठवाड़ा जैसे इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है.
