मध्य प्रदेश:- सीहोर में कोतवाली थाना पुलिस ने जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बताया गया है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जला कर कब्रिस्तान के पास फेंक दिया था और मृतक की बाइक को भी पानी से भरी बावड़ी में फेंक दिया था, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमिका से बात करने पर पूर्व प्रेमी ने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था.
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना पुलिस ने जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जला कर कब्रिस्तान के पास फेंक दिया था. और मृतक की बाइक को भी पानी से भरी बावड़ी में फेंक दिया था, जिसे भी पुलिस ने बरामद किया है. बताया गया है की विगत कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले अलीगढ़ कब्रिस्तान के पास एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई.
ऐसे हुई युवक की पहचान
प्रारंभिक जांच में पता चला की हत्या कर पहचान छुपाने शव को पेट्रोल डालकर जलाया गया, इसी बीच मृतक के अधजले शव से अंगूठी मिली. जिससे उसके परिजनों ने पहचाना. जिसकी शिनाख्त साहिल अली पिता रेहमत अली उम्र 22 वर्ष निवासी दाल मील के पास मंडी के रूप में हुई थी. जिसके बाद एसपी मयंक अवस्थी ने एक टीम गठित की और जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ.
प्रेमिका को किसी के साथ देखा तो गुस्सा सातवें आसमान पर
कोतवाली थाना प्रभारी विकास खींची ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को मंडी निवासी साहिल उर्फ रहमत अली का अधजली लाश मिली थी, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सीहोर के कस्बे के जमशेद नगर निवासी साजिद उर्फ सज्जू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो साजिद ने अपने दो साथियों आमिर पोलियो ओर जुबेर के साथ साहिल की हत्या करने की बात कबूली है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जिस लड़की का पूर्व प्रेमी था उस लड़की से मृतक साहिल के संबंध थे.
बस इसी बात से गुस्सा होकर साजिद ने अपने दो साथियों के साथ साहिल की छुरी मारकर हत्या कर दी. सबूत मिटाने के लिए उसको अलीगढ़ के कब्रिस्तान में पेट्रोल डालकर जला दिया, इसके बाद साहिल की मोटरसाइकिल एक पानी से भरे गड्ढे बावड़ी में फेंक दी थी।
