सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए रायपुर के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के दर्शकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है । CM भूपेश बघेल भी मैच का आनंद लेने के लिए स्टेडियम पहुँचने वाले हैं । साथ ही खबर है कि कई मंत्री और विधायक भी स्टेडियम पहुँचने वाले हैं
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले सेमीफाइनल मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी । इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इससे पहले एक दूसरे के खिलाफ नहीं भिड़ी है । आज जब दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी, तो दोनों टीमों की निगाहें मैच जीतकर फाइनल में पहुँचने की होगी । इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर परफॉर्मेंस दिखाया है । भारत की टीम ने इस टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें 2 पर जीत मिली है । भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी मैच नहीं हारी है । वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 3 जीती है और 1 हारी है । पॉइंट्स टेबल में भारत दूसरे, तो ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है ।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों की बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम में सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान और हरभजन सिंह पर सभी की निगाहें होंगी । इस टूर्नामेंट में वीरू की कमी जरूर भारतीय टीम को खलेगी, क्योंकि जिस अंदाज में वीरेंद्र सहवाग पारी की शुरुआत करते थे, वैसी शुरुआत कोई और नहीं कर पा रहा हैं । भारतीय टीम में गेंदबाजी में इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा के साथ मुनाफ पटेल पर सभी की निगाहें होगी ।
सचिन तेंदुलकर का बल्ला गरजने के लिए तैयार
कप्तान तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ देहरादून में अपनी पारी के साथ फॉर्म में आने के संकेत दिए हैं. स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने भी बल्ले से धमाका किया, जब उन्हें खुदको साबित करने का मौका मिला. इंडिया लीजेंड्स के गेंदबाजी विभाग ने भी तीन पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है और शेन वॉटसन की टीम के खिलाफ बेहतर करना चाहते हैं. तेज गेंदबाजी विभाग ने तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे विंडीज के खिलाफ अपने गेंदबाजी प्रयास से आत्मविश्वास लेंगे, जहां उन्होंने कैरेबियन लीजेंड्स को डेथ ओवरों में एक बड़ा स्कोर बनाने से रोका था.
रोड सेफ्टी सीरीज का इंडिया लीजेंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे रोड सेफ्टी सीरीज का इंडिया लीजेंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड सेमीफाइनल मैच शुरू होगा.
रोड सेफ्टी सीरीज का इंडिया लीजेंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड टीवी पर किस चैनल पर आएगा?
कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल पर रोड सेफ्टी सीरीज का इंडिया लीजेंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड सेमीफाइनल मैच का प्रसारण होगा.
रोड सेफ्टी सीरीज का इंडिया लीजेंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड मैच मोबाइल पर कैसे देख सकेंगे फैन्स?
वूट एप के माध्यम से रोड सेफ्टी सीरीज का इंडिया लीजेंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड मैच फैन्स मोबाइल पर देख सकते हैं.