जशपुर से आ रही है corona से संक्रमित 80 वर्षीय बुजुर्ग दम्पत्ति की मौत की एल एक और खबर आ रही है। दम्पत्ति पत्थल गाँव के सुसडेगा गाँव के रहने वाले है हैं
पत्थल गाँव बीएमओ जेम्स मिंज ने बताया कि दोनो पति पत्नि की उम्र तकरीबन 80 वर्ष थी ।
दोनो पूर्व से ही काफी कमजोर थे ।कुछ दिन पहले उनकी तबियत थोड़ी खराब हुई तो उनका corona टेस्ट कराया गया था ।रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी उम्र को देखते हुए 5 अप्रैल को दोनो को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर कर दिया गया गया था ।बीती रात गुरुबार को सबसे पहले पत्नि की तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गयी और पत्नि की मौत के थोड़ी देर बाद पति भी चल बसा ।
आपको बता दें कि जिले से मौत का यह चौथा मामला है।गुरुवार से अबतक जिले से 4 लोगो की मौत हो चुकी है।