जगदलपुर, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में पांच कोरोना संक्रमण के मरीज के बाद अब एक्टिव केस बढ़कर 29 हो चुकी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में हर दिन नए केस सामने आने के बीच कल पांच लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। एक दिन पूर्व बुधवार को मेकॉज के 10 लोग संक्रमित हुए थे। इधर प्रशासन ने भी रोकथाम के लिए कवायद तेज करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
गौरतलब है कि विगत वर्ष कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान लोगों को बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान उठाना पड़ा था। लोगों की जागरुकता और प्रशासन की कोशिशों की वजह से कोरोना के केस जिले में शून्य हो चुकें थे। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी। एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने लगे हैं।
वर्तमान में जिले में 29 पॉजीटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग इनसे जुड़े लोगों की जांच कर रही है।