कोरबा बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कछार से टाटा मैजिक में सब्जी व यात्री भरकर अजगर बहार बाजार करने जा रहे ग्रामीणों की टाटा मैजिक क्रमांक CG13 AE 7397 अनियंत्रित होकर मेंन रोड़ में ग्राम पंचायत धनगांव के फुलवारी भांठा के पास मोड़ में पलट गई , जिसमें सवार चैन बाई 35 वर्ष ग्राम पंचायत कछार बबलू 40 वर्ष ग्राम पंचायत कछार शत्रुघ्न 35 वर्ष ग्राम पंचायत कछार हीरा सिंह 34 वर्ष ग्राम पंचायत कछार एवं नाबालिक राजा उम्र 16 वर्ष ग्राम पंचायत कछार घायल हो गए ,
घटना लगभग दोपहर 2:30 बजे की बताई जा रही है ।
वाहन में ड्राइवर सहित 8 लोग सवार थे जिसमें 5 घायल हुए है जिसमें चैन बाई एवं नाबालिक राजा की हालत गंभीर बताई जा रही है सभी घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगर बहार में इलाज कराया गया और गम्भीर हुए व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है ।
रिपोर्टर
कृष्णा दास महंत