नई दिल्ली
दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना की रफ्तार फिर तेज होने लगी है। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच अब सुप्रीम कोर्ट के पांच जज भी इसकी चपेट में आ गए हैं। पांच जजों में एक जज वह भी हैं जो जो समलैंगिक विवाह मामले की सुनवाई कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संविधान पीठ के जज के कोरोना संक्रमित होने की वजह से समलैंगिक शादी मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई नहीं करेगा। संविधान पीठ के जज के कोरोना संक्रमित होने की वजह से पीठ के अन्य जज भी चिंतित हैं और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि CJI डी वाईं चंद्रचूड़ खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं और सभी जजों से संपर्क में हैं। उन्होंने मौजूदा हालात को देखते हुए ये भी तय किया है कि किसी भी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट का कामकाज प्रभावित ना हो पाए। इससे लिए बकायदा रजिस्ट्री को भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कुछ बेंचों में भी बदलाव किया गया है।