रायपुर:- आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम में नगर पालिक निगम बीरगाँव वार्ड क्रमांक 01उरला स्थित ऑक्सीजोंन एवं एसएलआरएम सेंटर उरला में निगम के महापौर के मुख्य आतिथ्य एवं एम आई सी सदस्यों, पार्षदगणों एवं एल्डरमेनगणों की उपस्थिति में संम्पन्न हुआ उक्त कार्यक्रम के तहत पथम चरण में आज ऑक्सीजोंन, एसएलआरएम सेंटर उरला में सर्वप्रथम माननीय महापौर नदलाल देवांगन जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया |

राष्ट्रगान के उपरांत वसुधा वंदन के तहत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के दिशा निर्देश के अनुरूप मुट्ठी में मिटटी लेकर पंच प्राण की शपथ ली गई, साथ ही कार्यक्रम स्थल में निगम क्षेत्र के 06 ग्रामों से मिटटी लाकर सामूहिक रूप से कलश में एकत्रित कर मिटटी यात्रा हेतु संरक्षित किया गया | इसके पश्चात 75 पौधों का पौधारोपण माननीय अतिथियों, गणमान्य नागरिको, अधिकारियो एवं कर्मचारियों के द्वारा किया गया |कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आडवाणी आर्लिकान शा.उ.मा.शा.बीरगाँव स्थित छत्तीसगढ़ महतारी परिसर में प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान उपरांत शिला-पट्टीका का लोकार्पण किया गया |

अंत में मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसकी गौरव की रक्षा के लिये बलिदान हुए वीरों को शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया | इस अवसर पर माननीय महापौर नंदलाल देवांगन माननीय सभापति कृपाराम निषाद जी, मेयर इन कौंसिल के सदस्य उबारन दास बंजारे जी, इकराम अहमद , बसंत सेन , डॉ. संतोष साहू , श्रीमति भारती नंदू चंद्राकर जी एवं नेताप्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू जी के साथ साथ पार्षद – बेदराम साहू शिव साहू धन्नू बंदे आशीष यादव, एल्डरमैन राजेंद्र साहू अशोक बघेल के अलावा निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय, निगम के कार्यपालन अभियंता दीपक खांडे, सहायक अभियंता धन्नूलाल देवांगन,दिनेश सिंह कृष्ण विजय सिंह, उप अभियंता अंचल दीवान, अमन चंद्राकर, सहायक राजस्व अधिकारी दीपक दीवान, स्वच्छता निरीक्षक अर्जुन सिंह पवार, सहित निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे |
