
रिपोर्ट रमाकांत सोनी रीवा__मऊगंज 26 अप्रैल
मऊगंज : जिला निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता संतोष कुमार मिश्रा ने कहा विगत 15 वर्षों से मऊगंज को जिला बनाने को लेकर जिला निर्माण संघर्ष परिषद द्वारा निरंतर धरना प्रदर्शन ज्ञापन एवं अन्य कई तरह के प्रदर्शनों के माध्यम से सरकार एवं जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुंचाया जाता रहा हैं किंतु मऊगंज से लेकर दिल्ली तक जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वही मऊगंज जिला को लेकर उपेक्षित भावना से देखा जा रहा है विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा खटखरी के आम सभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक के हाथों ज्ञापन देने पर तत्काल मऊगंज को जिला बनाया जाएगा यह घोषणा की गई किंतु अब तक लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी मऊगंज विधानसभा में मुख्यमंत्री का आगमन होना तो दूर जिला के संबंध में कोई जानकारी तक भी नहीं दी गई।
जिला निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा का कहना है कि अब सत्ता पर बैठकर ही इस अनियंत्रित सिस्टम को सुधारा जा सकता है फलस्वरूप उन्होंने रीवा जिले के हर विधानसभा स्तर पर जिला निर्माण संघर्ष परिषद द्वारा विधानसभा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारेंगे जिला बनाने को लेकर अंतिम परिणाम तक लड़ाई लड़ी जाएगी वही हमारे प्रत्याशियों को जनता द्वारा जो आशीर्वाद मिलेगा वह सहज जनहित में स्वीकार होगा किंतु यदि राज्य सरकार समय रहते मऊगंज जिला की घोषणा करती है तो इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाएगा।
जिला निर्माण संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष मिश्रा द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी गई कि मऊगंज को जिला बनाने के लिए अब हमारे प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे जहां कई ग्राम पंचायतों का भ्रमण जनसंपर्क कर आम नागरिकों से प्राप्त आषीश स्नेह की ताक़त से लड़ाई में जिला बनाने को लेकर क्षेत्रवासी हमारे साथ हैं सत्ता पर बैठे जन प्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा मऊगंज की जनता के साथ यह घोर अन्याय है मुख्यमंत्री के वादे के अनुसार यहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का विधायक चुन कर दिया सबसे प्राचीन तहसील होने के बावजूद भी मऊगंज विधानसभा जिले के लिए उपेक्षित विकास की वाट जोह रहा।